घटिया गुणवत्ता में देवीधुरा के निर्माणाधीन काम को तोड़ने से खफा अध्यक्ष पति पर पिटाई करने का आरोप अध्यक्ष पति और ठेकेदार प्रकाश राय ने खारिज किए आरोप, रिश्वत मांगने का लगाया आरोप चंपावत। लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट डिवीजन के सहायक अभियंता और जिला पंचायत अध्यक्ष के ठेकेदार पति आमने-सामने हैं। दोनों तरफ से एक दूसरे पर गालीगलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। विरोध जताते हुए लोनिवि के चंपावत जिले के तीनों खंडों (चंपावत, लोहाघाट और राष्ट्रीय राजमार्ग) के अभियंताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। जबकि दूसरे पक्ष ने लोनिवि के एई पर झूठे आरोप लगाने के साथ रिश्वत मांगने की तोहम मढ़ी है। इसे लेकर डीएम और एसपी को पत्र भेजा है। लोनिवि के एई शिवाकर चौरसिया ने अध्यक्ष के पति प्रकाश राय पर चार जुलाई की रात नौ बजे अपने साथियों के साथ लोनिवि के परिसर में घुसकर पिटाई करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि मारपीट का पूरा माजरा सीसीटीवी में कैद है। सीसीटीवी की इस फुटेज को लोनिवि की ओर से पुलिस को दिया गया है। बाद में अभियंताओं के संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पांच जुलाई को डीएम को ज्ञापन देकर ठेकेदार पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। संगठन ने कहा कि मौजूदा हालत में इंजीनियर्स न केवल डरे हुए हैं, बल्कि राजकीय कार्य निभाने में भी भयग्रस्त हैं। लेकिन दूसी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ठेकेदार प्रकाश राय ने इंजीनियर्स के आरोपों को बेतुकर और झूठा बताया है। राय ने कहा कि परिसर में बुलाकर उनसे रिश्वत मांगी गई। नहीं देने पर एई शिवाकर चौरसिया और एई राजेंद्र गिरी ने उनके साथ बदसूलकी कर अपमानित किया है। राय ने डीएम और एसपी को पत्र भेज दोनों आरोपी अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये है टकराव का कारण:
ठेकेदार प्रकाश राय देवीधुरा में 70 लाख रुपये का निर्माण कार्य करा रहे थे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय चौहान का कहना है कि इस काम की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। जिसे लेकर एई चौरसिया ने सुधार के लिए कहा। गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर चार जुलाई को निर्माणाधीन कार्य को तुड़वाया गया। जिससे नाराज हो ठेकेदार ने उनके साथ मारपीट की।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा:
पूरे मामले की लोहाघाट के थानाध्यक्ष मनीष खत्री से जांच कराई जा रही है। अभियंताओं की ओर से सौंपी गई सीसीटीवी फुटेज को जांचा जा रहा है। सत्यता मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अध्यक्ष पति प्रकाश राय की ये है दलील:
एई शिवाकर चौरसिया के आरोप मिथ्या है। उन्हें फोन कर आने को कहा गया। मैं तो निजी काम से चार जुलाई को बनबसा गया था। लौटने के बाद मुझे फोन कर मंगलवार को ही परिसर में आने को कहा गया। पहले रिश्वत मांगी गई। देने से इनकार करने पर शराब के नशे में धुत्त अभियंता ने मेरे साथ पिटाई और अभद्रता की।