बारिश के पानी ने फेरा पानी, चंपावत के किराना गोदाम में सामान बर्बाद, लाखों का नुकसान, मशीन से निकाला गया बारिश का पानी


चंपावत। शनिवार रात हुई बारिश के बाद गड़बड़ाई निकास व्यवस्था से चंपावत के एक प्रमुख व्यापारी को तगड़ा झटका लगा है। नाली के गंदे पानी के गोदाम के भीतर आने से से आठ लाख रुपये से अधिक का सामान बर्बाद हो गया है।
चंपावत के प्रमुख थोक और खुदरा कारोबारी कमलेश राय और दीपक राय के गोदाम
के भीतर नाली से एकाएक आए पानी से भारी मात्रा में किराना सामान बर्बाद हुआ है। चीनी, गुड़, मिश्री, नमक, मैगी, बिस्कुट, साबुन, सर्फ, चावल, सोयाबीन, तेल सहित किराना के काफी सामान को नुकसान हुआ है। रात के वक्त एक झटके में पानी से सामान के भीगने से बचाने का मौका भी नहीं मिल सका। अगले दिन मशीन लगाकर पानी को निकाला गया लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। व्यापारी राय ने बताया कि सामान के भीगने से आठ लाख रुपये से ज्यादा सामान की क्षति हुई है। इस वाकये से शहर में नाली निकास की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

error: Content is protected !!