
स्वांला में आए मलबे से 29 अगस्त की सुबह से बंद है
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग
सीमांत की निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क भी चार दिन से बंद है देवभूमि टुडे
चंपावत। 29 अगस्त से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कब खुलेगा? नहीं कहा जा सकता है। NH का स्वांला वाला हिस्सा सितंबर तक सिरदर्द बना है। यहां लगातार आ रहा मलबा मुश्किलें पेश कर रहा है। इस वजह से NH खंड के तमाम प्रयास फिलहाल सफल नहीं हो सके हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि NH पर स्वांला में 25 से 30 मीटर का हिस्सा दो दिन पहले wash Out हो गया है। इसे Restore करने का प्रयास किया जा रहा है। दो से तीन मशीनें लगाई गई है। सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। अलबत्ता दो वैकल्पिक मार्गों (चंपावत-सिप्टी-अमोड़ी-टनकपुर रोड या सूखढांग-रीठा साहिब-धूनाघाट-लोहाघाट) से आवागमन हो रहा है। अलबत्ता इन मार्गों से दूरी और किराया जरूर बढ़ रहा है।
वहीं चंपावत जिले की सीमांत की एक सड़क भी 3 सितंबर से बंद है। निर्माणाधीन टनकपुर- जौलजीबी सड़क पर लाडीगाड़ के पास चट्टान आने से रास्ता बंद है। PlU के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल का कहना है कि सड़क खोलने के लिए मशीने लगाई गई है।




