8 माह बाद चंपावत को मिलेंगे PEDIATRICIAN… ACMO डाँ. भट्ट अब तक कर रहे थे बच्चों का इलाज

टिहरी जिले के छाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाँ. वैभव चंद्र रमोला चंपावत भेजे गए, जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ का पद दिसंबर 2023 से था खाली, प्रदेश के 7 अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्थानांतरण

देवभूमि टुडे

चंपावत। करीब 8 माह बाद चंपावत जिला अस्पताल को बाल रोग विशेषज्ञ मिलेंगे। टिहरी जिले के छाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाल रोग विशेषज्ञ डाँ. वैभव चंद्र रमोला को चंपावत भेजा गया है। इस संबंध में 4 अगस्त को उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी किया है। डाँ. रमोला के अलावा प्रदेश में 7 अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है। चंपावत जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ नहीं होने की वजह से दिसंबर 2023 से ACMO डाँ. चंद्रशेखर भट्ट यहां क्लीनिकल कार्य भी कर रहे थे। उनके प्रयासों से बच्चों के इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था तो हो रही थी, लेकिन विभागीय प्रशासनिक कार्य प्रभावित जरूर हो रहा था। बहरहाल 8 माह बाद बाल रोग विशेषज्ञ डाँ. रमोला के स्थानांतरण आदेश के क्रियांवयन होने से हालात में सुधार होने की उम्मीद है। इससे पूर्व पिछले माह से स्त्री रोग विशेषज्ञ के न होने से काम चलाने के लिए 10-10 दिनों के संबद्धीकरण से जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को इलाज दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!