विशेषज्ञ डाँक्टरों के स्थानांतरण आदेश हवा-हवाई…अब फिर attachment का सहारा

8 गायनेकोलाँजिस्ट और 4 बालरोग विशेषज्ञ चंपावत जिला अस्पताल संबद्ध
हर गायनेकोलाँजिस्ट 10-10 दिन और 4 बालरोग विशेषज्ञ 15-15 दिन करेंगे इलाज
5 मार्च तक गायनेकोलाँजिस्ट और 4 बालरोग विशेषज्ञ 13 फरवरी तक देंगे सेवाएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। गायनेकोलाँजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ के अक्टूबर में चंपावत जिला अस्पताल हुए स्थानांतरण आदेशों का क्रियांवयन नहीं हो सका। इससे हो रही दिक्कतों के मद्देनजर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों को संबद्ध कर व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास किया है। 5 अस्पतालों की 8 गायनेकोलाँजिस्ट के जरिए 5 मार्च तक और 2 अस्पतालों के 4 बालरोग विशेषज्ञों को 13 फरवरी तक संबद्धीकरण आदेश किए गए हैं।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डाँ. हीरा सिंह ह्यांकी ने बताया कि संबद्ध विशेषज्ञ डाँक्टरों ने चिकित्सकीय सेवा शुरू कर दी है। हर गायनेकोलाँजिस्ट 10-10 दिन और बालरोग विशेषज्ञ 15-15 दिन चंपावत जिला अस्पताल में सेवाएं देंगे।
चंपावत जिला अस्पताल में लंबे समय से गायनाकोलाँजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ के पद खाली हैं। 24 अक्टूबर तक संबद्ध गायनाकोलाँजिस्ट से अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। लेकिन 25 अक्टूबर से ये व्यवस्था भी खत्म हो गई थी। वहीं बालरोग विशेषज्ञ की कुर्सी पिछले साल दिसंबर से खाली है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में
गायनाकोलाँजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण आदेश हुआ था, लेकिन स्थानांतारित चिकित्सकों ने ज्वाइन नहीं किया।

प्रमुख चिकित्साधीक्षक डाँ. हीरा सिंह ह्यांकी।
error: Content is protected !!