
पूर्णागिरि धाम की प्राचीन अखंड धूनी स्थल में मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने किया ध्वजारोहण
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। चंपावत जिले के आध्यात्मिक स्थल मां पूर्णागिरि धाम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह पर यहां प्राचीन अखंड धूनी स्थल में राष्ट्र ध्वज फहराया गया। पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने तिरंगे को फहराया। इस मौके पर पंडित तिवारी, पंडित मोहन पांडेय और अन्य वक्ताओं ने देश और समाज के प्रति कर्तव्यों को संजीदगी व जिम्मेदारी के साथ निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित राजू तिवारी, गिरीश पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कलावती पांडेय, नीतू पांडेय, हरू देवी, नंदा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



