शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान:DM मनीष कुमार

चंपावत के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में 74 शिकायतें आईं
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम मनीष कुमार ने नागरिकों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई कर समाधान करने के अफसरों को निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में आज 8 सितंबर को हुए साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उन्होंने शिकायतों का संजीदगी से जल्द से जल्द समाधान करने की हिदायत दी। जन मिलन कार्यक्रम में कुल 74 शिकायतें प्राप्त हुईं। कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी हुआ। जन सुनवाई में जैंगांव जैतोली के नागरिकों ने ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं के निदान का आग्रह किया। खर्ककार्की में स्कबर ठीक करने, खुटेली गांव में राम सिंह ने अतिवृष्टि से टूटे मकान की मरम्मत, दियूरी के अंगद सिंह ने दिव्यांग लड़की की पेंशन शुरू करने, बड़पास के ग्रामीणों ने पैदल पुलिया पुनर्निर्माण, संदीप भट्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत को ठीक करने, लफड़ा के सूरज सिंह तड़ागी ने तारबाड़ करने सहित कई मांगें उठाई गई।
सड़क, मोटर मार्ग और पैदल पुल का पुनर्निर्माण करने की मांगों पर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं को तुरंत कार्यवाही करने को कहा। पाइप लाइन टूटने, लिफ्ट पेयजल योजना और जल जीवन मिशन में कनेक्शन सहित पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए जल निगम और संस्थान के अधिशासी अभियंताओं को कल 9 सितंबर को ही सभी जगह जाकर निपटान करने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति और आपत्तियों की सभी शिकायतों पर महिला बाल विकास अधिकारी को 1 सप्ताह के भीतर निपटारा करने को कहा गया। कार्यक्रम में ADM जयवर्धन शर्मा, CDO डॉ. जीएस खाती, DDO दिनेश सिंह दिगारी, CMO डॉ. देवेश चौहान, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, APD विमी जोशी, SDM अनुराग आर्य व नितेश डांगर, PWD के चंपावत खंड के EE मोहन चंद्र पलड़िया, लोहाघाट खंड के EE हितेश कांडपाल, UPCL के EE विजय कुमार सकारिया, UUSDA के परियोजना प्रबंधक अंकित आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!