बाइक से लगी टक्कर…बुजुर्ग गंभीर, रेफर

पूर्णागिरि सड़क पर नायकगोठ के पास हुआ हादसा
नायकगोठ निवासी बुजुर्ग के अलावा बाइक सवार भी चोटिल
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र में नायकगोठ के पास एक बाइक सवार की टक्कर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद टनकपुर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार युवक भी चोटिल हुआ है, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। टनकपुर अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल की रात पूर्णागिरि से टनकपुर की ओर आ रही एक बाइक से नायकगोठ के पास एक बुजुर्ग को टक्कर लग गई। टक्कर लगने से नायकगोठ निवासी बुजुर्ग हयात सिंह (70) पुत्र गौरी सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें आननफानन टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि बुरी तरह चोटिल हयात सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं बाइक सवार नायकगोठ निवासी गौरव सक्सेना (18) भी चोटिल हुआ है। बाइक सवार की हालत खतरे से बाहर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!