


टनकपुर की चर्च में प्रार्थना सभा हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। गुड फ्राइडे पर चर्च में प्रार्थना सभा हुई। प्रभु यीशु के सात वचनों को सुनाते हुए प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
टनकपुर ज्ञानखेड़ा स्थित मैंथोडिस्ट चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने गुड फ्राइडे के अवसर पर गिरजाघर में चर्च की सचिव रेणुका टर्नर ने प्रार्थना कराई। बरेली से आए वीनस चरण, सुषमा मैसी अनीता पाल, रॉबिन मैसी ,राजेंद्र सिंह अरुण जॉन और सुनीता लॉरेंस ने प्रभु यीशु के सात वचन (क्षमा, मोक्ष, संबंध, परित्याग, संकट, विजय और पुनर्मिलन) सुनाएं। प्रार्थना करने के साथ ही प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मीनाक्षी पैट्रिक, अनिल पैट्रिक, रवीना मैसी, सुमन विलियम, राजेश जेंस सहित बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग मौजूद थे।



