NH सहित चंपावत की 7 सड़कें बंद

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन स्थान पर बंद है
मौके पर मौजूद रह मॉनिटरिंग करते रहे डीएम मनीष कुमार
देवभूमि टुडे
चंपावत। लगातार हुई बारिश सेचंपावत जिले के कई मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की नौबत आई, जबकि वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा और भूस्खलन से 7 सड़के बंद हैं। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। स्वांला के अलावा ये मार्ग टिपनटॉप और मुड़ियानी में बंद है। इसके अलावा एक राज्य राजमार्ग और पांच ग्रामीण सड़क भी बंद हैं।
डीएम मनीष कुमार भी बंद सड़कों को खुलवाने के लिए मौके पर डटे रहे। डीएम ने अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्यों को तेज करने आपदा प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसपी अजय गणपति ने भी कई क्षेत्रों का जायजा लिया। NH खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी, PMGSY चंपावत डिवीजन के EE टीएन बिष्ट, लोनिवि चंपावत डिवीजन के EE मोहन चंद्र पलड़िया और लोहाघाट डिवीजन के EE हितेश कांडपाल लगातार फील्ड में मौजूद रह बंद मार्गों को खुलवाने में जुटे रहे। अलबत्ता लगातार बारिश की वजह से कई स्थानों पर सड़क खोलने के काम में व्यवधान भी आता रहा।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपील:
लगातार हो रही बारिश के कारण विभिन्न मोटर मार्गों पर भूस्खलन एवं बोल्डरों के गिरने से आवागमन बाधित हो रहा है। साथ ही नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि से स्थिति और अधिक जोखिमपूर्ण बनी हुई है। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

  • मौसम सामान्य होने एवं मार्गों के पूर्णतः सुचारु होने तक अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें।
  • अपरिहार्य परिस्थितियों में यात्रा करने से पूर्व संबंधित मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
  • जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएँ।
    आपातकालीन परिस्थिति होने पर निम्न दूरभाष नंबरों पर तुरंत संपर्क करने को कहा है।

📞 जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र:
05965-230819, 05965-230703, 1077 (टोल फ्री)
7895318895, 9917384226

📞 तहसील कंट्रोल रूम

चम्पावत : 7456015714

लोहाघाट : 9520119445

बाराकोट : 7247892437

पाटी : 7351303430, 9458148878

पूर्णागिरि (टनकपुर) : 7456015119

error: Content is protected !!