
चौड़ाकोट धूरा में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किए गए सेनानी आश्रित
देवभूमि टुडे
चंपावत। सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरा धूरा में
स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ उल्लास से मनी। सेनानी स्मारक स्थल (निर्माणाधीन) चौड़ाकोट धूरा में हुए कार्यक्रम में निवर्तमान ग्राम प्रधान कमल किशोर के संचालन में हुए कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी आश्रित दीवान सिंह राणा एवं कैप्टन त्रिलोक चंद्र जोशी और पंकज चौड़ाकोटी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए काम करने का संकल्प लिया गया।
सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पूर्णागिरि तहसील प्रशासन से आए प्रतिनिधियों ने सेनानी आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान स्वरूप राम, मंडल अध्यक्ष गुमान सिंह, पूर्व सैनिक हयात सिंह राणा, सेनानी पौत्र बसंत बल्लभ चौड़ाकोटी, वयोवृद्ध नारायण दत्त, कृष्णानंद चौड़ाकोटी, सेवानिवृत्त शिक्षक रतन सिंह बोहरा, पवन मेहरा, राजेंद्र सिंह राणा, हिमांशु सनवाल, संदीप बोहरा, अंकित राणा, भुवन चौड़ाकोटी आदि मौजूद थे।



