निकाय चुनाव…कल चौथे शनिवार व रविवार को खुली रहेंगी 4 बैंकों की 7 शाखाएं

नगर निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर कल 28 दिसंबर माह के चौथे शनिवार और 29 दिसंबर रविवार को 4 बैंकों की 7 शाखाएं चंपावत जिले में बंद नहीं होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) नवनीत पांडे ने 27 दिसंबर को ये आदेश जारी किए हैं। अलबत्ता बैंक की ये शाखाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बाजे तक खुलेंगी।
SBI की चंपावत, लोहाघाट व टनकपुर शाखा, बैंक आँफ बड़ौदा की लोहाघाट व टनकपुर तथा पंजाब नेशनल बैंक की चंपावत व कैनरा बैंक की टनकपुर शाखा अगले दोनों दिनों खुली रहेंगी। निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी। प्रत्याशियों के लिए नामांकन से एक दिन पहले बैंक खाता खोलना जरूरी है। चंपावत जिले में 4 नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं।

error: Content is protected !!