चंपावत के सिप्टी के थालीसीम गांव के अमर राम का 24 सितंबर से कोई सुराग नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के सिप्टी न्याय पंचायत के थालीसीम का एक बुजुर्ग बीते छह दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों की ओर से कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिप्टी क्षेत्र के पैरा लीगल वाँलंटियर गोविंद सिंह महर के मुताबिक थालीसीम निवासी अमर राम (61) पुत्र संतोष राम 24 सितंबर से गायब हो गए हैं। 24 सितंबर की तड़के सुबह कुछ लोगों ने उन्हें चंपावत जिला मुख्यालय की ओर जाते देखा था, तब से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। अमर राम के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की ओर से विभिन्न स्थानों में काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग रहा है। थकहार कर परिजनों की ओर से कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी गई है।