जीप हादसे के 60 घंटे बाद…चप्पे-चप्पे में मार रहे हाथ पांव, फिर भी खाली हैं हाथ

9 साल के मंगल सिंह की जानकारी नहीं लगने से बढ़ रही परिजनों की बैचेनी, हादसे में14 वर्ष की बेटी की भी हो चुकी है मौत
9 अगस्त को पूर्णागिरि मार्ग पर उफानाए किरोड़ा नाले में बही जीप में 2 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत और 1 लापता
नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में भी हो रही गहन खोजबीन, पीलीभीत जिला प्रशासन से भी किया जा रहा है संपर्क: CO शिवराज सिंह राणा
लापरवाह जीप चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की होगी कार्यवाही: SDM आकाश जोशी
देवभूमि टुडे
चंपावत। पूर्णागिरि मार्ग के जीप हादसे को तकरीबन 60 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन 9 साल के गायब एक बच्चे का पता नहीं चल सका है। पुलिस और तमाम अन्य एजेंसियों के पूर्णागिरि क्षेत्र से बनबसा तक के नदी का चप्पा-चप्पा छानने के बावजूद जानकारी नहीं मिलने से परिजनों की बैचेनी लगातार बढ़ रही है। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा की विभाजक रेखा शारदा नदी के नेपाल हिस्से वाले क्षेत्र में भी तलाशी की जा रही है। साथ ही पीलीभीत जिले के प्रशासन से भी चंपावत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन संपर्क में है। लेकिन इन सबके बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।
9 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे श्रद्धालुओं की ठुलीगाड़ (पूर्णागिरि धाम) जा रही एक मैक्स जीप किरोड़ा नाले के उफान में बह गई थी। जीप में सवार कुल 9 लोगों में से 2 (बलविंदर कौर (14) पुत्री सुखविंदर सिंह और सोनी (24) पुत्री मक्खन सिंह) खटीमा निवासी की मौत हो गई थी। जबकि मंगल सिंह (9) पुत्र सुखविंदर सिंह हादसे में बह गया। लापता मंगल की तलाश में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। एसडीआरएफ, पुलिस और एसएसबी की टीम का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। लेकिन तमाम कवायद के बावजूद अभी तक मंगल सिंह का कोई अतापता नहीं चल सका है। वहीं दुर्घटना के बाद एसडीएम आकाश जोशी ने दुर्घटनाग्रस्त मैक्स जीप को चला रहे ड्राइवर उवेश पुत्र खुर्शीद का लाइसेंस रद्द करने के लिए कार्यवाही करने के एआरटीओ सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए हैं। एसपी अजय गणपति के निर्देशों के बाद नदी-नालों और रोखड़ के आसपास पुलिस लगातार एहतियाती उपायों की चेकिंग कर रही है।

error: Content is protected !!