उत्तराखंड में जरूरी हैं 6 नए जिले…senior citizens ने उठाई आवाज

                             कुमाऊं और गढ़वाल में 3-3 जिले बनाए जाने की मांग, वरिष्ठ नागरिकों ने CM को भेजा,
कुमाऊं में डीडीहाट, काशीपुर, रानीखेत और गढ़वाल में यमुनोत्री, कोटद्वार, रूड़की जिला बनाने की मांग देवभूमि टुडे
चम्पावत। जिले के senior citizens ने उत्तराखंड में 6 नए जिलों के निर्माण की मांग की है। इसे लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 3-3 नए जिले बनाए जाने की मांग उठाई गई है।
वरिष्ठ नागरिक संगठन के डॉ. डीएन तिवारी की ओर से भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 6 नए जिलों के गठन की मांग उठाई गई है। कहा गया है कि राज्य के विकेंद्रित व संतुलित विकास के लिए कुमाऊं मंडल में डीडीहाट, काशीपुर व रानीखेत और गढ़वाल मंडल में यमुनोत्री, कोटद्वार व रूड़की को नया जिला बनाया जाना जरूरी है। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि अलग उत्तराखंड बनने के बाद से प्रदेश में एक भी नए जिले का गठन नहीं हो सका है। उप्र से अलग होकर बने उत्तराखंड में विधानसभा की सीटें 19 से बढ़कर 70 हो गई हैं, लेकिन जिले की संख्या पहले की तरह अब भी 13 ही हैं। वहीं अन्य प्रदेशों में नए जिलों का गठन किया जा रहा है। ज्ञापन भेजने वालों में गंगा सिंह मटियानी, बीडी सुतेड़ी, डॉ. टीआर जोशी, डॉ. डीडी जोशी, डॉ. बीसी जोशी, जेडी भट्ट, एससी पंत, पूरन चंद्र पांडेय, दीवान सिंह अधिकारी, एमसी जोशी आदि शामिल हैं।
प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!