
सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. विष्णु दत्त भट्ट ‘सरल’ की 6 पुस्तकों का चंपावत में होगा विमोचन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के भैरवां निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक और साहित्यकार डॉ. विष्णु दत्त भट्ट ‘सरल’ की 6 पुस्तकों का विमोचन एक साथ 17 अक्टूबर को किया जाएगा। साहित्य चेतना मंच के तत्वावधान में GGIC सभागार में अपरान्ह 2 बजे से पुस्तक विमोचन समारोह होगा। डॉ. सरल -सुनो कहानी, बैकुंठ, बाल साहित्य कोमल किसलय, बाल कविता संग्रह च्येली एवं सपने और गीत संग्रह गीत मेरे स्वर तुम्हारा- पुस्तक लिख चुके हैं। इन सभी पुस्तकों का 17 अक्टूबर को विमोचन किया जाएगा।


