एसएस जीना विश्वविद्यालय परिसर का पांचवां स्थापना दिवस
मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
देवभूमि टुडे
चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय स्थापना के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ बेहतर सुविधा दे रहा है। विश्वविद्यालय के पांचवें स्थापना दिवस में 13 अगस्त को उन्होंने कहा कि परिसर में तेजी से हाईटेक और आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। डॉ. भट्ट ने सभी छात्र संगठनों से विश्वविद्यालय परिसर के लिए सहयोग का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. भवान सिंह और प्रॉक्टर रविशंकर जोशी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर हुआ।
समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिह ने वर्चुअल जरिए से कहा कि विश्वविद्यालय के जरिए छात्र-छात्राओं का समग्र विकास होगा। डॉ. भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल बिष्ट के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने कई आयाम स्थापित कर रहा है। छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों की सराहना की और छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. भट्ट ने कहा कि छात्रों को विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभा को पहचानने का प्रयास करना चाहिए।
डॉ मीनाक्षी ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को संक्षेप में प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के नाम पर स्थापित महान व्यक्तित्व, सोबन सिंह जीना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया। कहा कि उनके लक्षणों और आदर्शो को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। डॉ. मीनाक्षी ने जीना के संघर्षपूर्ण जीवन की कहानियों के जरिए छात्रों को कठिनाइयों से हार नहीं मानने का संदेश दिया। संचालन डॉ. ज्योति पंत ने किया।