57 दिन बाद चंपावत में बरखे मेघराज… आठ मिलीमीटर बारिश हुई






किसानों के चेहरे खिले, सूखी ठंड से मिलेगी निजात
देवभूमि टुडे
चंपावत। साल 2024 में पहली बार पहले माह जनवरी के आखिरी दिन रात को इंद्रदेव बरसे। चंपावत में आठ मिलीमीटर बारिश हुई। ये बारिश पूरे 57 दिन बाद हुई है। इससे पूर्व चार दिसंबर 2023 को आखिरी बार दो मिलीमीटर बारिश हुई थी। बारिश से खेत-खलिहान को तो होने वाला नुकसान कम होगा ही, सूखी ठंड से भी लोगों को निजात मिलेगी।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में चंपावत में 8, बनबसा में 7, पाटी में 2 और लोहाघाट में 1 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस बारिश का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बारिश नहीं होने से खेत-खलिहान सूखे पडऩे लगे थे। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे और मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि इस बारिश से फसल को राहत होगी। खेती को होने वाला नुकसान भी कम होगा। वहीं सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि सूखी ठंड से लोगों को राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!