
ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क को हनुमानचट्टी सहित 17 जगहों में नुकसान
लोनिवि की भारी मशक्कत के बाद दूर हुई बाटनागाड़ की अड़चन
पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से पूर्णागिरि धाम को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने भारी मशक्कत के बाद 12 सितंबर की अपरान्ह टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ के अवरोध को दूर कर दिया, लेकिन ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क जबर्दस्त चुनौती बनी हुई है। इस सड़क पर 17 जगहों में भारी अवरोध आया है, लेकिन हनुमानचट्टी के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा Wash Out हो गया है। हनुमान चट्टी से आगे की आवाजाही तकरीबन बंद है। इस वजह से पूर्णागिरि देवी दर्शन पर भी ब्रेक लग गया है।
पूर्णागिरि क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 216 मिलीमीटर बारिश हुई। भारी बारिश ने ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क को जगह-जगह जबर्दस्त नुकसान पहुंचाया है। पूर्णागिरि (कालीगूंठ) के ग्राम प्रधान पंकज तिवारी और सामाजिक कार्यकर्ता पंडित राजू तिवारी ने बताया कि हनुमानचट्टी के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा Wash Out होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित है। भैरव मंदिर से काली मंदिर के बीच कई धर्मशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं क्षेत्र में आज सुबह से बिजली आपूर्ति भी ठप है।
लोक निर्माण विभाग के टनकपुर के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत बाटनागाड़ में अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने के लिए सुबह से मौके पर डटे रहे। अब बाटनागाड़ सुचारू होने के बाद ठुलीगढ़-भैरव मंदिर सड़क के बीच जगह-जगह बाधित हिस्सों को खोलने की कवायद की जाएगी। सबसे तगड़ी चुनौतीहनुमान शक्ति क्षेत्र में है, जहां करीब 50 मीटर का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। और इस वक्त इस क्षेत्र से पैदल आवाज ही भी मुमकिन नहीं है। स्थानीय लोग भी मजबूरी में सड़क के ऊपर के जंगल के हिस्से से जोखिम के बीच आवाजही कर रहे हैं। सहायक अभियंता सामंत ने बताया कि हनुमानचट्टी में रॉक कटिंग और बैक कटिंग के जरिए सड़क को बहाल किया जाएगा। वहीं मां पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने आज 12 सितंबर को बाटनागाड़ क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर हुए नुकसान का जायजा लिया। कहां कि लोक निर्माण विभाग पूरी तल्लीनता से सड़कों को खुलवाने में जुटा है। अगले दो दिनों में स्थिति सामान्य होने की पंडित तिवारी ने उम्मीद जताई है।











