5 लाख लोगों को योगाभ्यास कराएगी सूर्योदय सेवा समिति

विश्व योग दिवस पर देश के विभिन्न हिस्सों में करेंगे योग, टनकपुर के नवयोग ग्राम में आँफलाइन एवं आँनलाइन बैठक में तय की गई कार्यक्रम की रूपरेखा देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति विश्व योग दिवस पर 21 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में 5 लाख लोगों को योग कराएगी। 2 जून को नवयोग ग्राम में आँफलाइन एवं आँनलाइन जारिए हुई बैठक में मुख्य अतिथि मोरारजी देसाई योग संस्थान, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक वैद्य काशीनाथ समगंडी ने योग की उपयोगिता बताई। कहा कि योग को योग शास्त्रों में बताए गए सिद्धांतों के अनुसार ही कराया जाना चाहिए। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संस्थापक योग गुरु डाँक्टर नवदीप जोशी ने बताया कि विश्व योग दिवस पर सूर्योदय सेवा समिति देश में 200 स्थानों पर 5 लाख लोगों को योग कराएगी। इनमें उत्तराखंड के 13 जिलों के साथ दिल्ली में 20 स्थानों में योग कैंप लगाए जाएंगे। प्रत्येक योग शिक्षक को अनुभव प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्रिस्टल क्राप के चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि योग में भाव का निर्माण होना चाहिए। बैठक में डाँ. विक्रम सिंह, योगाचार्य मंजरी जोशी, योगाचार्य रितेश दुबे, बनारस के डाँ. सुरेंद्र सिंह रायल, ऋषिकेश के डाँ. नवीन बोहरा, डाँ. शिवांगी, जयपुर की डाँ. पूजा तिवारी, भटिंडा के कृष्ण कन्हैया, अर्चना, भावना, सुनील, प्रीतीश आदि 100 से अधिक योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। 

error: Content is protected !!