जिला मुख्यालय सहित चंपावत जिले के सभी विकासखंडों और स्कूलों में कर्मियों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज
देवभूमि टुडे
चंपावत। 20 नवंबर से चल रहा शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मियों का काला फीता बांध विरोध आज चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर को एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी और महामंत्री हिमांशु मुरारी के नेतृत्व में संगठन ने जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) को ज्ञापन सौंपा। शीघ्र मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में जीवन चंद्र ओली, लोचन त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, राघवेंद्र यादव, भूपेंद्र देव ताऊ, अशोक फर्त्याल, हिमांशु कलोनी, रविंद्र सिंह, शोबन सिंह आदि शामिल थे।
लोहाघाट बीईओ कार्यालय में दिनेशनाथ के नेतृत्व में जितेंद्र कुमार, विपिन जोशी, मंजू गोस्वामी, ललित मोहन पांडे, हर्षित धौनी आदि ने विरोध जताया। पाटी में प्रमोद टम्टा के नेतृत्व में बृजेश पांडे, ललित मोहन भट्ट, प्रियांशु गहतोड़ी, दीपक कुमार, सीतांशु त्रिपाठी आदि प्रदर्शन में शामिल थे। बाराकोट में सुरेश भट्ट के नेतृत्व में हिम्मत सिंह, शुभम जोशी, गणेश दत्त जोशी आदि ने विरोध जताया। चंपावत जिले के कई विद्यालयों में किरन जोशी, हेमंत कुमार, सूरज तड़ागी, पप्पू चंद, मानस मेहरा, विक्रम सिंह, हैदर अली, बहादुर रावत, पंकज जोशी, दीपा दानू, सूरज बिष्ट, संजय कुमार, मनोज कुमार मौर्या, संतोष प्रजापति, बबीता कालाकोटी, नीरज रावत, मुकेश जोशी, रविंद्र शाह आदि ने काली पट्टी बांधकर मांगों को लेकर आवाज उठाई।