चंपावत जिले के 49 प्रधान आज लेंगे शपथ

प्रधानों के अलावा इन ग्राम पंचायतों के सदस्य भी लेंगे शपथ
चंपावत जिले की कुल 312 ग्राम पंचायतों में से 263 पंचायतों का नहीं हो सका गठन
देवभूमि टुडे
चंपावत। ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण आज 27 अगस्त को होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिले के चारों क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों में होगा। चंपावत जिले में महज 15.70% ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी। ये नौबत ज्यादातर पंचायतों के गठन नहीं होने की वजह से आई है।
जिला पंचायतराज अधिकारी बीके आर्य ने बताया कि चंपावत जिले की कुल 312 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 49 का ही गठन हुआ है। चंपावत ब्लॉक की 16, लोहाघाट की 18, बाराकोट की 13 और पाटी क्षेत्र पंचायत की 2 ग्राम पंचायतों का ही गठन हुआ है। ग्राम पंचायतों के गठन के लिए कुल वार्ड सदस्यों के दो-तिहाई का निर्वाचन होना जरूरी है। चंपावत जिले की 312 ग्राम पंचायतों के कुल 2286 सदस्यों में से केवल 584 ह भरी जा सकी है। 1702 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं।
DPRO बीके आर्य ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने खाली पदों की सूचना मांगी है। संभावना जताई जा रही है कि रिक्त पदों के लिए उप चुनाव की इसी माह अधिसूचना जारी हो सकती है।

error: Content is protected !!