POLICE भर्ती परीक्षा…2 केंद्रों में 487 अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

चंपावत में 552 में से 65 रहे गैर हाजिर
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से हुई पुलिस (उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, पीएसी व आरआरबी प्लाटून कमांडर) की परीक्षा शांति और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए चंपावत के जीआईसी और जीजीआईसी में बनाए गए परीक्षा केंद्र में कुल 552 अभ्यर्थियों में से 487 अभ्यर्थी मौजूद थे। 65 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!