चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र के चार वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन वारंटियों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया। दबोचे गए वारंटियों में धारा 138 एनआई एक्ट में टनकपुर विष्णुपुरी निवासी अर्जुन कुमार (27), एनडीपीएस एक्ट के आरोपी टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप के नजदीक विशाल जोशी (29) व विजय कुमार (20) निवासी विष्णुपुरी कलोनी और 60 आबकारी अधिनियम में टनकपुर बोरागोठ निवासी दीपक कुमार उर्फ टोनी शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी किया गया था। टनकपुर के उप निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक बुद्धि बल्लभ, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, घनश्याम, लाल बाबू, कांस्टेबल रमेश कांडपाल, उमेश गिरी, चालक उमेश राणा शामिल थे।