टनकपुर पुलिस की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर पुलिस ने NBW (गैर जमानती वारंट) वाले चार अभियुक्तों को दबोचा है। न्यायालय से जारी आदेश के क्रम में इन अभियुक्तों को पुलिस ने सुरागरसी पतारसी कर 1 फरवरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त मोहम्मद समर निवासी मोहल्ला लाल इमलीपड़ाव टनकपुर, विवेक कुमार निवासी पीलीभीत चुंगी टनकपुर, संतोष कुमार निवासी उत्तर प्रदेश और सूरज चंद निवासी बनबसा हैं। टनकपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम में अपर उप निरीक्षक रवि चंद्र जोशी, अपर उप निरीक्षक बुद्धि बल्लभ पांडे, कांस्टेबल जीवन चंद्र पांडे, आनंद सिंह नेगी, उमेश गिरी, अनिल गुप्ता और हेड कांस्टेबल लाल बाबू शामिल थे।