
चंपावत के विकास भवन के कई कार्यालयों के अभिलेखों में मिलीं कई खामियां, गुटका चबाने वाले कार्मिक का भी जवाबतलब
देवभूमि टुडे
चंपावत। विकास भवन के कई कार्यालयों का कल 3 अक्टूबर को DM मनीष कुमार के औचक निरीक्षण में कई तरह के रंग-ढंग नज़र आए। तीन अधिकारियों के उपस्थिति रजिस्टर में दस्तखत नहीं मिले, अभिलेखों में भी खामियां मिलीं। साथ ही एक कर्मचारी मुंह में गुटका दबाए मिला। डीएम ने चारों अधिकारी-कर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं।
गांधी जयंती के अवकाश के एक दिन बाद शुक्रवार पूर्वाह्न DM एकाएक विकास भवन पहुंच गए। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर सहित कई अभिलेखों का निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर में तीन अधिकारियों के दस्तखत नहीं थे। इसके साथ ही अभिलेखों को व्यवस्थित नहीं किया गया था।
डीएम ने तीनों अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। साथ ही खामियां मिलने पर 4 और अधिकारी कर्मचारियों को भी नोटिस भेज जवाब मांगने को कहा।
डीएम ने सभी कार्यालयों में सेवा का अधिकार का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि शासन की योजनाओं और विकास कार्यों के सुचारू संचालन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी- कार्मिकों को अपने-अपने कार्यालय और डेस्क पर नामपट्टि अंकित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर में धूम्रपान और गुटखा सेवन करने वालों को आगाह किया गया। विकास भवन परिसर की साफ-सफाई पर नियमित रूप से ध्यान देने की नसीहत भी दी गई।


