4.22 करोड़ की सड़क फिर भी वाहनों का चलाना टेड़ी खीर

मार्च 2024 को पूरा हुआ था धौन रोड से बड़ोली मोटर मार्ग तक की 6.550 किलोमीटर सड़क
टूटी रोड और कई जगह सड़क की कम चौड़ाई से नहीं हो पा रही मालवाहक वाहनों की आवाजाही
देवभूमि टुडे
चंपावत। साढ़े 6 किलोमीटर से लंबे धौन रोड से बड़ोली मोटर मार्ग का निर्माण 4.22 करोड़ रुपये की लागत से हुआ, लेकिन फिर भी इस सड़क पर वाहनों को चलाना टेड़ी खीर बन रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी इस सड़क से सिर्फ जीप-कार की ही आवाजाही हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के हाल ऐसे नहीं हैं, कि लोडेड वाहन चल सके। इससे क्षेत्र के लोगों को भवन निर्माण के लिए मोटी रकम खर्च करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन रोड से बड़ोली मोटर मार्ग तक की 6.550 किलोमीटर सड़क का निर्माण 4.22 करोड़ रुपये की लागत से 31 मार्च 2024 को पूरा हुआ था। सड़क तो पूरी हुई, लेकिन सड़क की दशा ऐसी नहीं रही कि इससे मालवाहक वाहन गुजर सके। ग्रामीणों का कहना है कि लोडेड वाहनों के नहीं चल पाने से भवन निर्माण और दूसरी मालवाहक सामग्री को ढुलान कर ले जाने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह रोड के हालात खराब हैं। साथ ही बरसात में सड़क के खराब होने से जीप-कारों का गुजरना भी खतरनाक होता है। सड़क सुविधा के खराब हाल की वजह से बड़ोली के लोग या तो पलायन करने को मजबूर हैं या मुश्किल हाल में रहने को बाध्य हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की स्थिति में सुधार की मांग की है। कार्य पूर्ण होने के बाद पांच साल (मार्च 2029) तक 2630951.03 लाख रुपये से अनुरक्षण होना है।
सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का भेजा है प्रस्ताव: ईई यादव
सड़क की कार्यदाई एजेंसी एनपीसीसी के अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव का कहना है कि बरसातों में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से निचले हिस्से पर मलबा आने से धौन रोड से बड़ोली मोटर मार्ग तीन जगह खराब हुआ है। इसे किसी तरह छोटे वाहनों के चलने लायक बनाया गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर सड़क की चौड़ाई 6 मीटर के बजाय 4.80 मीटर से 5 मीटर तक है। इस चौड़ाई को बढ़ाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।

error: Content is protected !!