
पिथौरागढ़ डिपो की लखनऊ से लौट रही बस 8 अगस्त से खराब हो चंपावत स्टेशन में खड़ी है
देवभूमि टुडे
चंपावत/पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस बीते 3 दिन से चंपावत बस स्टेशन में खड़ी है। तकनीकी खामी आने के बाद बस को इंजेक्टर का इंतजार है।
लखनऊ से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस (यूके 07 पीए 4270) 8 अगस्त को खराब हो गई थी। मंजिल में पहुंचने से 75 किलोमीटर दूर बस चंपावत स्टेशन में खड़ी हो गई। तब बस स्टाफ ने 31 यात्रियों को अन्य बसों के जरिए पिथौरागढ़ भेजा था। लेकिन तबसे यह बस चंपावत स्टेशन में ही खड़ी है। पिथौरागढ़ के सहायक मंडलीय प्रबंधक रविशंकर कापड़ी का कहना है कि बस का इंजेक्टर खराब हो गया था। इसे मंगाया गया है, 12 अगस्त तक इंजेक्टर आने पर बस वापस पिथौरागढ़ पहुंच जाएगी। वहीं लखनऊ सेवा को दूसरी बस के जरिए सुचारू रखा गया है।

