


घंटों परेशान रहे 35 मुसाफिर
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास बस ने दिया दगा
देवभूमि टुडे
चंपावत/सूखीढांग। चंपावत जिले के टनकपुर में 200 करोड़ रुपए से ISBT(अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) का निर्माण हो रहा है, लेकिन दूसरी तरफ रोडवेज बसों में अक्सर खामी से मुसाफिरों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। आज 29 मार्च को भी टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज की बस दगा दे गई। इससे यात्रियों को कई घंटों तक फजीहत हुई।
जानकारी के मुताबिक बरेली से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस (U K 07PA 3197) 29 मार्च की पूर्वाह टनकपुर से 24 किमी दूर सूखीढांग के पास बृजनगर में एकाएक दगा दे गई। फैन बेल्ट में आई खामी से बस खराब हो गई। बस के 35 यात्री दो घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे। बाद में मुसाफिर अन्य वाहनों के जरिए अपनी मंजिल की ओर बढ़े। पिथौरागढ़ डिपो के सहायक मंडलीय प्रबंधक रविशेखर कापड़ी के मुताबिक फैन बेल्ट में खामी आने से बस खराब हो गई थी। नया उपकरण और मैकेनिक भेज कर बस को ठीक कराया जा रहा है।





