

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रवेश की लिखित परीक्षा की बाधा दूर की
ABC अल्मामेटर स्कूल प्रबंधन की मेहनत रंग लाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले की नामी शिक्षण संस्था ABC अल्मामेटर स्कूल के 32 छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का लिखित इम्तिहान पास किया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए चलाई गई अतिरिक्त कक्षाओं का इस कामयाबी में बड़ा योगदान रहा है। जिले में पहली बार किसी स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐसा कमाल किया है। प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर ने बताया कि स्कूल की चंपावत और टनकपुर शाखा के 32 छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए छठीं और नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में ये सफलता प्राप्त की है। इसमें 18 छात्र-छात्राएं चंपावत और 14 टनकपुर स्कूल से हैं। शुभम भंडारी, विजय भट्ट, नीरज जोशी, दिव्या भंडारी, मदन पांडेय, पुष्पा बिष्ट, अमित तिवारी, मोहित पचौली, शंकर दत्त आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कामयाब रहे ये छात्र:
कक्षा 9: मुस्कान बोहरा, नितिन बिष्ट, गौरव सिंह, अंशिता, कृतिका गड़कोटी, सुमित भट्ट, निशांत तड़ागी, कनक रस्यारा, आयुष बिष्ट, धीरज भट्ट, मौलिक पंत, लक्ष्य कठायत, वैष्णवी बोहरा।
कक्षा 6: प्राणवी बिष्ट, रिषिका महर, वैभव चौधरी, दिशा जुकरिया, प्रतीक बोहरा, मुस्कान अधिकारी सहित 12 अन्य छात्र-छात्राएं।









