रक्तदान है महादान…नामी फुटबाँलर रवींद्र महर ने किया 98वीं बार रक्तदान

टनकपुर में लायंस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कहते है कि ‘रक्तदान है महादान’। इस बात को चरितार्थ करते हुए रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मी और नामी फुटबाँलर रहे रवींद्र महर अब तक 98 बार रक्तदान कर चुके हैं। टनकपुर में लांयस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने 98वीं बार रक्तदान किया। रवींद्र महर ने बताया कि उनका लक्ष्य फिलहाल 100 बार रक्तदान करना है। खून देकर दूसरों की जिंदगी बचाने वाले रवींद्र महर को लाइंस क्लब के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल सहित क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। शिविर खटीमा के न्यू लाइफ लाइन चैरेटबेल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया था। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ उप जिला अस्पताल के CMS डाँ. घनश्याम तिवारी ने किया। इस मौके पर अनुराग अग्रवाल, दीपक छतवाल, अंकित अग्रवाल, अर्पित शर्मा, संजय अग्रवाल, कांति मोहन सक्सेना, दीपक जैन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!