आस्था का धाम…30 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन

श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते मुख्य मंदिर में करना पड़ रहा घंटों इंतजार, नेपाल के सिद्धबाबा धाम में भी उमडे़ भक्त

देवभूमि टुडे

चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। आस्था के धाम मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए बड़ी तादात में भक्त उमड़ रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि रविवार को करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। गर्मी के बावजूद रविवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हो गया था। भीड़ के चलते पूर्णागिरि धाम और टनकपुर बाजार में काफी चहल पहल रही।  

रविवार को अवकाश होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। अधिक भीड़ के कारण पूर्णागिरि धाम से लेकर नीचे टेड़ी पुलिया तक श्रद्धालुओ की लंबी लाइन लगी रही। ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर भी ज्यादातर वक्त वाहनों की लंबी कतार रही। गर्मी अधिक होने से श्रद्धालु जगह-जगह रूकते हुए आगे बढ़ रहे थे। इससे कई बार जाम की नौबत भी आई। इस बार नवरात्र में श्रद्धालु कम रहे, लेकिन नवरात्र के बाद श्रद्धालु बढे़ हैं। शारदा घाट में स्नान करने के बाद काफी श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल स्थित ब्रहमदेव स्थित सिद्धबाबा मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं। जिस कारण धाम के साथ-साथ सिद्धबाबा के दरबार ब्रह्मदेव में भी खूब चहलपहल हो रही है।

error: Content is protected !!