


टनकपुर में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी विकास शर्मा ने कहा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। धामी सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में किए गए अधिकांश वादों को पूरा किया है। भाजपा सरकार ने इस दौरान उत्तराखंड के विकास के लिए जो कार्य किए हैं, वे राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। चंपावत जिले में भी कई विकास कार्य किए हैं। ये बात चंपावत के पार्टी के जिला प्रभारी व रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा ने कही।
21 मार्च को नगर पालिका सभागार में उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम में रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा ने धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि राज्य में UCC कानून लागू करना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। यह कदम महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने, सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने और समाज के विभिन्न वर्गों को समान अवसर देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस पहल को न केवल उत्तराखंड में, बल्कि देशभर में सराहा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस निर्णय की सराहना की और इसे एक नजीर के रूप में पेश किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, रोहिताश अग्रवाल, पूरन मेहरा, नारायण सिंह महर, किरण देवी, ममता यादव, नितिन मंगला, मुकेश साहू, अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी आदि मौजूद थे।
‘


