दोनों मैदानी थानों सहित चंपावत के 3 थानेदार बदले…टनकपुर का जिम्मा चेतन रावत को

बनबसा के सुरेंद्र कोरंगा और पाटी के प्रभारी बने ओमप्रकाश
चंपावत के SP अजय गणपति ने किए 10 तबादले
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में 10 पुलिस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला है। SP अजय गणपति के मुताबिक सभी आदेश जनहित में किए गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
टनकपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र कोरंगा को बनबसा का प्रभारी बनाया गया है। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाण को SOG का प्रभारी बनाया गया है। लोहाघाट के उप निरीक्षक चेतन रावत को निरीक्षक पद पर पदोन्नति के बाद टनकपुर का जिम्मा दिया गया है। पाटी के थानेदार देवनाथ गोस्वामी को काली मंदिर का प्रभारी बनाया गया है। जबकि बूम चौकी के प्रभारी ओमप्रकाश को पाटी थाने का प्रभारी बनाया गया है। मनिहारगोठ चौकी के प्रभारी पूरण सिंह तोमर को SSI टनकपुर का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। साइबर सेल के प्रभारी कैलाश जोशी को भैरव मंदिर थाने का प्रभारी और टनकपुर थाने की दरोगा हिमानी गहतोड़ी को बूम चौकी का प्रभारी बनाया गया है। SOG प्रभारी मनीष खत्री और AHTU बनबसा के प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत को पुलिस कार्यालय चंपावत स्थानांतारित किया गया है।

निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर चेतन रावत के स्टार लगाते SP अजय गणपति (दाएं)।
error: Content is protected !!