POLICE थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव… गोस्वामी को फिर से पाटी का जिम्मा, कठैत पंचेश्चर कोतवाली व उपाध्याय टनकपुर के थानेदार बने

रीठा साहिब के थानेदार को चंपावत कोतवाल बनाया
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने 3 INSPECTOR व 15 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के पुलिस तंत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने 3 इंस्पैक्टर और 15 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। चंपावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय को पहाड़ से स्थानांतरित कर मैदानी क्षेत्र टनकपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर रीठा साहिब के थानेदार निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी को चंपावत कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। टनकपुर के प्रभारी बीएस बिष्ट को चंपावत कोतवाली में एसएसआई बनाया गया है।
पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक पंचेश्वर के कोतवाल निरीक्षक इंद्रजीत को AHTU (मानव तस्करी विरोधी इकाई) बनबसा का प्रभारी बनाया है। पाटी के थानेदार सुरेंद्र सिंह कोरंगा को टनकपुर थाने में SSI बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक कमलेश भट्ट को रीठा साहिब के SO और लाइन में तैनात एसआई राकेश कठायत को ठुलीगाड़ चौकी का प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। ठुलीगाड़ थाने के अब तक के प्रभारी हरीश प्रसाद को बाराकोट चौकी का दायित्व दिया गया है।
पूर्णागिरि मेला अवधि के लिए बनाए गए काली मंदिर थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे देवनाथ गोस्वामी को फिर से पाटी के SO का जिम्मा दिया गया है। भैरव मंदिर के अस्थाई थाना क्षेत्र के प्रभारी हेमंत कठैत को पंचेश्वर कोतवाली का प्रभार दिया गया है। बाराकोट के चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को चंपावत कोतवाली में और चंपावत कोतवाली के दरोगा प्रदीप मिश्रा को टनकपुर थाने भेजा गया है। सम्मन सेल प्रभारी कुंदन बोहरा को लोहाघाट, एएचटीयू प्रभारी हिमानी गहतोड़ी को टनकपुर थाने भेजा गया है। पाटी थाने में तैनात राधिका भंडारी को चंपावत बाजार चौकी का प्रभारी बनी हैं। साइबर सेल की पिंकी धामी को पंचेश्वर कोतवाली भेजा गया है।’

टनकपुर के नवागत थानेदार योगेश उपाध्याय।

पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी।

पंचेश्वर के कोतवाल हेमंत कठैत।

error: Content is protected !!