BREAKING तल्लादेश की स्वास्थ्य सेवा पर सवाल…DOCTOR सहित 3 कर्मी गैर हाजिर

SDM सौरभ असवाल के 20 जुलाई को मारे गए छापे में सामने आई तस्वीर

देवभूमि टुडे

चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के तामली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी सहित तीन कर्मी नदारद थे। ये तस्वीर 20 जुलाई को चंपावत के उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ असवाल के औचक मुआयने में सामने आई। चिकित्साधिकारी के अलावा दो अन्य कर्मी भी निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए।

SDM असवाल ने 20 जुलाई को चंपावत से 51 किलोमीटर दूर नेपाल सीमा से लगे तामली के अस्पताल का मुआयना किया। मुआयने में चिकित्साधिकारी के अलावा CHO (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) और एक उपनल कर्मी अस्पताल में नहीं मिले। अस्पताल में सुपरावाइजर संतोष कुमार और ANM प्रीति देवी मौजूद थे। जबकि फार्मासिस्ट का पद खाली है। SDM असवाल ने उपस्थिति पंजिका देखी और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कर्मियों से पूछताछ की।

form-16 लेने CMO कार्यालय आए थे डाँक्टर’

चंपावत। SDM के औचक मुआयने में अस्पताल से अनुपस्थित मिले डाँक्टर चंपावत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय आए थे। बकौल ACMO डाँक्टर इंद्रजीत पांडेय डाँक्टर अनुपम CMO कार्यालय form-16 लेने आए थे। आयकर से संबंधित इस आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। वहीं CMO डाँक्टर केके अग्रवाल का कहना है कि कल 19 जुलाई की वीडियो काँलिंग में डाँक्टर अनुपम तामली के अस्पताल में मौजूद थे। हो सकता है, ये सब सच हो, लेकिन लोग सवाल उठा रहे कि औचक मुआयने में ज्यादातर बार अधिकारी गैर हाजिर क्यों मिलते हैं?

error: Content is protected !!