‘EO-चेयरमैन विवाद विकास पर भारी’

पत्रकार वार्ता कर टनकपुर के तीन सभासदों ने लगाए आरोप
सभासदों की अनदेखी की तोहमत भी मढ़ी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर नगर पालिका के कई सभासदों ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष के आपसी मतभेदों के चलते क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है। आज रविवार को तीन सभासदों ने पत्रकार वार्ता कर ये आरोप लगाए। सभासद वकील अंसारी ने कहा कि शहर की सफाई के भी बुरे हाल हैं। आरोप लगाया कि सफाई के नोडल अधिकारी को शहर की स्वच्छता को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है। कई अन्य पालिकाओं में सफाई समिति, निर्माण समिति, क्रय समिति, ऑडिट समिति बनी हैं, लेकिन यहां इन समितियों को नहीं बनाया जा रहा है।
सभासदों ने कहा कि पालिका के एक कर्मी फाइल और जरूरी दस्तावेजों को लेकर पालिका कार्यालय से चेयरमैन के कैंप कार्यालय तक ही दौड़ लगाते रहते हैं। इससे ना केवल वक्त बर्बाद हो रहा है, बल्कि पत्रावलियों की गोपनीयता और सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। सभासद चर्चित शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 करोड़ रुपये का बजट टनकपुर पालिका को आवंटित किया है, लेकिन इस आवंटन के बावजूद भी शहर विकास से दूर है। 6 महीने से वार्ड की सड़कों की मरम्मत तक नहीं हो सकी है। उन्होंने केपीएस ठेके की मॉनिटरिंग पर भी सवाल उठाए। साथ ही आरोप लगाया कि सभासदों के पत्रों का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। सभासद दिलदार अली ने कर्मचारियों के भविष्य निधि की सूचना नहीं मिलने और बिजली लाइट अव्यवस्था का आरोप लगाया। वार्ता में सभासद आशा भट्ट के प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अमित भट्ट, पूर्व सभासद योगेश पांडेय मौजूद थे।

error: Content is protected !!