GOOD WORK…जीवन अनमोल अस्पताल में हुए घुटने के 3 सफल ऑपरेशन

आयुष्मान योजना से निजी अस्पताल में जटिल ऑपरेशन से लोगों को मिल रही है सुविधा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के जीवन अनमोल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 3 लोगों का एक साथ घुटने का जटिल ऑपरेशन किया गया। आयुष्मान कार्ड योजना से हुए ये ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। जटिल ऑपरेशन के सफल रहने के बाद मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
चंपावत के जीवन अनमोल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 3 मरीजों का एक साथ घुटने का जटिल ऑपरेशन बगैर एक भी रुपया खर्च किए हुआ। गदगद मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टर का आभार जताया। अस्पताल के निदेशक दीपक जोशी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से अस्पताल में हर माह 500 से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। 3 लोगों के घुटनों का एक साथ डॉक्टरों की टीम ने डॉ. सुमित राणा के नेतृत्व में जटिल ऑपरेशन किया है। बताया गया कि आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मरीजों को घर से लाने ले जाने और भोजन सहित अन्य प्रकार की निशुल्क सुविधा अस्पताल की ओर से की जा रही है। इससे काफी लोगों को हल्द्वानी या अन्य जिलों की दौड़ लगाने से निजात मिल रही है।

error: Content is protected !!