पुलिस एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर…पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़

खालिस्तानी कमांडो फोर्स से जुडे़ बताए गए हैं तीनों आतंकी
गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का है इन आतंकियों पर आरोप
पंजाब और उप्र पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत हुआ था यह ऑपरेशन
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत यह ऑपरेशन किया है। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स से जुडे़ बताए जा रहे हैं। मारे गए आतंकवादियों के नाम प्रताप सिंह (23) पुत्र स्वरूप सिंह, शाहनूर खुर्द कलानूर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह (23) पुत्र रंजीत सिंह, ऐशबान थाना कलानूर, गुरविंदर सिंह (20) पुत्र गुरदेव सिंह बुढिया कलानूर गुरदासपुर पंजाब हैं। दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं। तीनों पर कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था।
23 दिसंबर की सुबह पीलीभीत के एनकाउंटर की इस खबर को उप्र और पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुई है। पंजाब पुलिस की एक टीम तीनों आतंकियों की तलाश में उप्र आई हुई थी। उप्र पुलिस के साथ मिलकर पंजाब पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को तीनों आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद उप्र और पंजाब पुलिस की खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें तीनों खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी जख्मी हुए हैं।
एक टीवी चैनल से बातचीत में उप्र के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी ने की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस से यूपी पुलिस को खालिस्तानी आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिले थे। ये तीनों पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह दो राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय से चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी है।

error: Content is protected !!