विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने किया शुभारंभ नवयोग सूर्योदय सेवा समिति, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में हो रहा आयोजन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सातवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में नवयोग सूर्योदय सेवा समिति, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में टनकपुर में प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ 2024 शुरू हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने किया। कहा कि पंच तत्वों से बने शरीर को लेककर महात्मा गांधी का मानना था कि राम नाम के जप से शरीरं, मन के साथ आत्मा को भी संयत कर आत्मिक शांति मिलती है। श्री गुरु राम राय विश्वविधालय की संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कंचन जोशी, प्रोफेसर मार्केंडेय नाथ तिवारी, डॉ. अलका गुप्ता, अगाध हेल्थ केयर, बैंकोक, थाईलैंड, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ रमेश कुमार एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी दी। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के तहत योग किया। नवयोग सूर्योदय
सेवा समिति एवं आयुष मंत्रालय के तहत नवयोग ग्राम में
कार्यक्रम संयोजक योग गुरु नवदीप जोशी ने प्राकृतिक
चिकित्सा पद्धति अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि
महाकुंभ में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, श्रीमद भगवद्गीता श्लोक प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता, सामूहिक
मिट्टी स्नान और कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले सुबह सैकड़ों लोगों ने मिट्टी, वायु, धूप और
जल से एक साथ स्नान कर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को
अपनाया।
कार्यक्रम संयोजक योग गुरु नवदीप जोशी ने बताया कि 18 नवंबर तक होने वाले महाकुंभ में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, श्रीमद भगवद्गीता श्लोक प्रतियोगिता, उत्तराखंड पर आधारित भजन प्रतियोगिता , सामूहिक मिट्टी स्नान, योगिक खेल, नादयोग ध्यान आदि कार्यशाला का क्षेत्रवासी निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। 18 नवंबर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस को मनाया जाएगा।