बाराकोट में 3 दिनी ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताएं शुरू, अंडर-17 व अंडर-14 की कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हो रही हैं
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने कहा कि खेल महाकुंभ ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच है। 3 दिनी ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि फर्त्याल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं के लिए ये अवसर खेलों के जरिए भविष्य की राह दिखाने का अहम पड़ाव हैं। उन्होंने मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत के संचालन में हुए कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन ने सभी बालक-बालिकाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया। खेल महाकुंभ में अंडर-17 और अंडर-14 की बालिका वर्ग की समस्त प्रतियोगिताएं, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। महाकुंभ के आयोजन में ब्लॉक कमांडर पीआरडी कर्मी ओमप्रकाश, खेल प्रशिक्षक किशोर जोशी, खेल समन्वयक नीरज वर्मा, शिक्षक कैलाश टोलिया, अतुलनाथ, मंजू चतुर्वेदी, सुनीता देवी, सरिता देवी, स्निग्धा कन्याल, उषा मेहता, कृष्ण जोशी गणेश गिरी, पीआरडी जगदीश प्रसाद, रमेश लाल, प्रकाश आदि सहयोग कर रहे हैं।