WEATHER ALERT…2 बार 2 घंटे बंद रहा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग

स्वांला के पास आया था मलबा, डेढ़ घंटे रूकी रही पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं की राहें, चंपावत जिले के 10 आंतरिक सड़कें भी बंद

देवभूमि टुडे

चंपावत। 2 जुलाई की रात से हुई भारी बारिश से चंपावत जिले की 10 सड़कें बंद हो गई है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 3 जुलाई की सुबह 2 बार 2 घंटे से अधिक बंद रहा। इससे आवाजाही कर रहे लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। वहीं बाटनागाड़ के पास आवाजाही अवरुद्ध होने से पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की राह करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रही।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 3 जुलाई की सुबह चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में 2 बार ( 6.05 बजे से 7 बजे और सुबह 8.10 बजे से 9.09 बजे तक) 1 घंटे 54 मिनट बंद रहा। सड़क बंद होने से काफी वाहन फंसे रहे। इस वजह से लोगों को दुश्वारी का सामना करना पड़ा। एनएच खंड ने जेसीबी से मलबा हटा सड़क को आवाजाही के लिए खुलवाया। वहीं मलबा आने, पेड़ गिरने सहित अन्य वजहों से जिले की 10 सड़कें भी बंद हैं। टनकपुर ऊचौलीगोठ, पूर्णागिरि धाम सहित जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित है। UPCL के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का कहना है कि लाइन और खंभों में पेड़ गिरने से कुछ जगह आपूर्ति प्रभावित है। खामी को दूर कर जल्द आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चंपावत जिले में बीते 24 घंटे बारिश का आकड़ा (सुबह 8 बजे तक)

चंपावत: 28 मिलीमीटर, लोहाघाट:7.50 मिलीमीटर, पाटी 6 मिलीमीटर टनकपुर-बनबसा 4 मिलीमीटर।

error: Content is protected !!