टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 जुलाई से लगातार खुला, तेजी से हो रहा बाटनागाड़ के काँजवे की मरम्मत का काम
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत और पिथौरागढ़ दो जिलों की लाइफ लाइन टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले दो दिनों से सुचारू है। अलबत्ता स्वांला सहित कई स्थान अभी भी खतरनाक, संवेदनशील और जोखिम वाले बने हैं। वहीं चंपावत जिले की 27 आंतरिक सड़कें दो दिनों में खोली जा चुकी है। वैसे अभी भी 31 सड़कें बंद हैं।
डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि इन सड़कों को खोलने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। अगले दो दिनों में सभी सड़कें आवागमन के लिए सुचारू हो जाएंगी। वहीं पूर्णागिरि धाम को जाने वाली टनकपुर-भैरव मंदिर सड़क पर बाटनागाड़ के काँजवे की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि काँजवे की मरम्मत का काम मौसम ठीक रहने पर एक सप्ताह में कर लिया जाएगा।