परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के तहत हुई परीक्षा से चंपावत जिले में शिक्षा की वास्तविक स्थिति का होगा आकलन
देवभूमि टुडे
चंपावत। शिक्षा विभाग द्वारा 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अंतर्गत जिले के 90 स्कूलों के 2660 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशन में सर्वेक्षण टीम में शामिल डीईओ माध्यमिक प्रकाश सिंह जंगपांगी, डायट प्राचार्य दिनेश खेतवाल और डीईओ बेसिक मान सिंह ने जिले के 90 सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और केंद्रीय विद्यालयों में विषयगत आंकलन किया। जिले के लिए विशेष नामित पर्यवेक्षक सीमेट (state institute of educational management & training) के अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने भी स्कूलों का मुआयना किया। सर्वेक्षण के तहत हुई परीक्षा में कक्षा 3, 6 और कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिए। कक्षा शिक्षण को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों पर भी प्रश्नावली के जरिए शिक्षकों और विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने अभिमत व्यक्त किए। सर्वेक्षण को राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, NCERT और CBSE करवा रही है। सर्वेक्षण से जिले में शिक्षा की वास्तविक स्तर का आंकलन कर सुधार के लिए भावी रणनीति विकसित की जा सकेगी। सर्वेक्षण में डाँ. अनिल मिश्र, केएस ऐरी, डाँ. कमल गहतोड़ी, डाँ. अरुण तलनियां, शिवराज सिंह तड़ागी शामिल थे।