चंपावत के 7 और लोहाघाट के 4 केंद्रों में होगी कनिष्ठ सहायक का इम्तिहान
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 19 जनवरी को कनिष्ठ सहायक की आयोजित लिखित परीक्षा में 20 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चंपावत के 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 3136 अभ्यर्थियों में से 2508 (79.72 प्रतिशत) ने परीक्षा दी। 638 अभ्यर्थी (20.28 प्रतिशत) अनुपस्थित रहे। चंपावत जिले में चंपावत में 7 और लोहाघाट में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रशासन के मुताबिक परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रही। डीएम नवनीत पांडे ने सभी 11 परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी की थी।