लोहाघाट के राजीव नवोदय विद्यालय का मामला
विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग और आईटीबीपी अस्पताल की मदद ली
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के राजीव नवोदय विद्यालय के 24 छात्र-छात्राओं की एकाएक तबियत बिगड़ गई। सेहत बिगडऩे से कॉलेज प्रबंधन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। आननफानन में विद्यालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाई गई। परीक्षण के बाद हुए इलाज से तबियत में सुधार हुआ। सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं।
लोहाघाट का राजीव नवोदय विद्यालय आवासीय स्कूल है। छठीं से इंटर तक के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ते हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि 15 फरवरी को एकाएक नवोदय विद्यालय के 24 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। नवोदय के प्रधानाचार्य आरके मिश्रा ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग और आईटीबीपी अस्पताल की टीम को सूचना दी। तबियत कैसे बिगड़ी? इसका पता नहीं चल सका। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि पेट दर्द और सिरदर्द की दिक्कत थी। लोहाघाट उप जिला अस्पताल से डॉ. करन और डॉ. रति रंजन के नेतृत्व में भेजी गई टीम द्वारा किए गए उपचार के बाद सभी की स्थिति में सुधार है। और अब सभी बच्चे ठीक है।