


संदीक्षा परिवारों व बल कर्मियों ने बाजरे के व्यंजन तैयार करने का प्रशिक्षण लिया
पशुओं को बीमारी से बचाव और सेहतमंद रहने के टिप्स दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। पूर्णागिरि धाम के पुजारियों के गांव सेलागाढ़ में SSB (सशस्त्र सीमा बल) ने 20 मवेशियों का इलाज किया। 10 अप्रैल को ठुलीगाड़ समवाय के अंतर्गत सेलागाढ़ में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में SSB सीमांत मुख्यालय रानीखेत के कमांडेंट (पशु चिकित्साधिकारी) डॉ. जेके शर्मा ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 12 ग्रामीणों के 20 पशुओं का इलाज किया और निशुल्क दवाएं दी। डॉ. शर्मा ने मवेशियों को बीमारी से बचाने और सेहतमंद रखने के टिप्स भी बताए। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक योगेश कुमार, पशु चिकित्सा रामेश्वर सहायक उप निरीक्षक सहित तमाम कर्मियों ने सहयोग किया। ग्राम पंचायत की प्रशासक मंजू पांडेय, सरिता देवी, विनोद सिंह आदि ने SSB के शिविर को क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी बताते हुए आभार जताया।
इसके अलावा SSB की पंचम वाहिनी के प्रांगण में संदीक्षा परिवारों और बल कर्मियों को 25वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल घिटोरनी से प्रसारित ऑनलाइन कार्यक्रम बाजरे के व्यंजन तैयार करने के प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। बेंगलुरु की डॉ. सरला ने बाजरे के उपयोग से होने वाले फायदों की जानकारी देने के साथ मिलेट्स से बने व्यंजन तैयार करके भी दिखाया। संदीक्षा परिवार से अर्पिता, जगदीशा, साक्षी चौहान, आरक्षी अनुपम भारती, ममता आदि बल कर्मी मौजूद थे।




