

टनकपुर मछली गली में खेलते-खेलते बाइक की चपेट में आए दो किशोर
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में बाइक की चपेट में आने से दो किशोर चोटिल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में टनकपुर उप जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद एक किशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
टनकपुर मछली गली वार्ड नंबर 4 निवासी सोनू कश्यप के 8 वर्षीय पुत्र अनुराग और मनोज कश्यप के 7 वर्षीय पुत्र अभिषेक बृहस्पतिवार को खेलते-खेलते बाइक की चपेट में आ गए। दोनों किशोर के हाथ, पांव और सिर में चोटे आई है। प्राथमिक इलाज के बाद अभिषेक को हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि अनुराग का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉ. ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि अभिषेक के पैर की हड्डी फैक्चर है। प्राथमिक इलाज के बाद अभिषेक को हल्दवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। वहीं अनुराग की हालत खतरे से बाहर है और टनकपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

