चंपावत कोतवाली क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन पुलिस की कार्रवाई
2 मामलों में 19.35 ग्राम स्मैक के साथ 3 युवक दबोचे, 2 बाइक सीज
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनाव में एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) के बीच पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर निरंतर कार्रवाई कर रही है। लगातार दूसरे दिन चंपावत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस उप निरीक्षक ललित बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस को स्मैक के साथ युवकों को दबोचने में कामयाबी मिली है। चंपावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि बीते दो दिनों में कोतवाली पुलिस ने 2 मामलों में 19.35 ग्राम स्मैक के साथ 3 युवक दबोचे हैं। साथ ही बाइक भी सीज की गई है।
चंपावत कोतवाली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने कोतवाली क्षेत्र में 11.59 ग्राम स्मैक के साथ चंपावत से कुलेठी निवासी प्रभात जोशी उर्फ पप्पू के पास से 11.59 ग्राम स्मैक बरामद की। बाइक सवार आरोपी की तलाशी में ये स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21/27/60 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित प्रभात जोशी के खिलाफ कोतवाली में इससे पहले एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में प्रभात जोशी ने बताया कि वह वर्ष 2020 से चंपावत और लोहाघाट क्षेत्र के कई युवकों को स्मैक बेचता रहा है। आरोपित के बैंक खाते में मोटी रकम होने की भी बात सामने आई है। पुलिस आरोपित और उसके संपर्क वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही है। दरोगा ललित पांडेय और SOG प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में चले अभियान में दरोगा सोनू बोहरा, कांस्टेबल संजय कुमार, मनोज बैरी और नवीन राम शामिल थे।
इससे एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को बनलेख बैरियर के पास एक बाइक में सवार दो आरोपियों ललित सेठी निवासी ग्राम-बजेठी, पिथौरागढ़ और सचिन कठायत निवासी ग्राम लूंठुड़ा पिथौरागढ़ के कब्जे से 7.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। ललित पांडेय के नेतृत्व में शामिल पुलिस टीम में नरेंद्र नेगी, देवेंद्र पवार, तारा दत्त, जीवन सिंह सौन, SOG के दरोगा सोनू बोरा, मनोज बैरी आदि शामिल थे।