BJP के 2 वरिष्ठ नेता भिड़े…नौबत हाथापाई तक पहुंची

टनकपुर में डॉ. आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम के दौरान मचा बवाल, थाने तक पहुंचने से पहले संभाल लिया मामला
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जंयती के कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेता भिड़ गए। मामूली कहासुनी और नोकझोक से शुरू हुआ। विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। एक पूर्व दर्जा मंत्री की मौजूदगी के बीच हुए वाकये को बमुश्किल किसी तरह निपटाया जा सका। मामले को थाने तक पहुंचने से पूर्व निपटा लिया गया, लेकिन दिनभर शहर में ये घटना चर्चा में रही। जानकारी के मुताबिक टनकपुर के आंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम हो रहे थे। इसी दौरान पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं में किसी बात पर गरमागरमी हो गई। बातों ही बातों में विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया। कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। सकते में आए एक पूर्व दर्जा मंत्री और अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर किसी तरह हाथापाई को रोका। आपस में भिड़ने वाले नेताओं में एक जिला व पार्टी का प्रदेश स्तर का दायित्व संभाल चुका है। जबकि दूसरा जिले स्तर का निवर्तमान पदाधिकारी रहा है। मारपीट में एक नेता के कपड़े भी फटे बताए गए हैं। बाद में अन्य नेताओं के दखल से मामला आगे बढ़ने से रूक गया और थाने तक नहीं पहुंचा। लेकिन ये घटना शहर में आग की तरह फैल गई।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!